पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद रावत हरिद्वार में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। बड़ी तादाद में उनके समर्थकों ने लोगों के बीच सक्रियता बढ़ा दी है। उनके पक्ष में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
पूर्व सीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि,
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत विधानसभा हरिद्वार (ग्रामीण) में आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। हमारे कार्यकर्तों के त्याग, तप की बदौलत हम विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बने हैं। मोदी सरकार में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंची हैं और इस बार का जनाधार बता रहा है, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।