देहरादून। राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत उत्तराखंड से बाहर दो और अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।
इसमें सर्वोदय हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा और क्यूआरजी मेडिकेयर फरीदाबाद शामिल हैं। इसके साथ ही योजना के तहत राज्य से बाहर सूचीबद्ध अस्पतालों की संख्या अब 21 हो गई है।
राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना की तहत सरकारी कार्मिकों व सेवा निवृत कर्मचारियों को कैश लैस उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
हाल ही में सर्वोदय हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा और क्यूआरजी मेडिकेयर फरीदाबाद राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध कर दिया गया है।
सीजीएचएस योजना के तहत वर्तमान में 198 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिसमें से 21 अस्पताल उत्तराखंड के बाहर प्रांतों में सूचीबद्ध हैं।