गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीनगर में होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेला-2024 को मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में संबंधी अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। यह मेला 14 नवम्बर से शुरू और 20 नवम्बर,2024 को समाप्त होगा।
बुधवार देर सायं को जिलाधिकारी ने श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों, सांस्कृतिक प्रोग्राम, प्रतिदिन मेले में आने वाले अतिथियों सहित अन्य कार्यक्रमों का रोस्टर समय से तैयार करें। उन्होंने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को कहा कि मेले में आने वाले अतिथियों के लिए आमंत्रण पत्र समय से दें। उन्होंने पर्यटन विभाग को कहा कि मेले के दौरान राफ्टिंग, हॉट एयर बेलून व अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधियों को शामिल करें। उन्होंने मेले में विभागीय स्टॉल लगाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये।
Related Stories
November 12, 2024
November 11, 2024