उत्तराखंड के मसूरी से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। बताया जा रहा है कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार छात्र व एक छात्रा समेत पांच की जान चली गई। एक छात्रा गंभीर घायल है।
पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार सुबह करीब पांच बजे की है जब एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार छात्रों और एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।