लोकसभा चुनाव से पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपने घोषणा पत्र तैयार किया जा रहे हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में देश भर के कार्मिकों की एक प्रमुख मांग पुरानी पेंशन को अपने घोषणा पत्र में शामिल किए जाने की सभी कार्मिक आश लगाए हुए हैं। उत्तराखंड में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा सभी राजनीतिक दलों के आगामी लोकसभा उम्मीदवारों से अपनी इस मांग को घोषणा पत्र में शामिल करने का अनुरोध किया गया है। कार्मिकों का कहना है कि उनके बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पुरानी पेंशन है। जिससे कि वह सेवानिवृत्ति के बाद अपना जीवन यापन आराम से कर सके। जिला मुख्यालय में आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष भवान सिंह नेगी के नेतृत्व में एक बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अपनी इस मांग के लिए दबाव बनाने एवं रणनीति पर विचार किया गया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य अपना बहुमूल्य मत उस राजनीतिक दल के उम्मीदवार को देंगे जो अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन की मांग को प्रमुखता से रखेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल गढ़वाल प्रभारी प्रेमचंद ध्यानी, रेवती नंदन डंगवाल, मनोज काला, दीपक नेगी, जसपाल रावत, अजीत रावत, राकेश नेगी, सुबोध कुकरेती, विक्रम रावत, लक्ष्मण रावत, दीपक गोडीयाल, दीपक गैरोला प्रवीण घागड़ आदि उपस्थित थे।
Related Stories
September 15, 2024