देहरादून, विगत दिवस जन शिकायत के दृष्टिगत, माननीय विधायक रायपुर एवं जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा राजकीय चिकित्सालय रायपुर के सामने भूमि पर जलभराव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उक्त भूमि पर जलभराव से संभावित जल जनित रोग, डेंगू मलेरिया आदि के प्रसार तथा आपदा के दृष्टिगत सुरक्षात्मक कार्य हेतु तत्काल सेना एवं सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर पानी की निकासी का ठोस प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अधिशासी अभियंता द्वारा सेना से उक्त भूमि की जलनिकासी कार्य की अनुमति प्राप्त करते हुए आज प्रातः से 02 जेसीबी के माध्यम से जल निकासी हेतु कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर एवं अन्य क्षेत्रों में जलभराव के दृष्टिगत सतर्क रहते हुए कार्य करें तथा जल भराव की सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर अधि.अभि सिंचाई डी.सी उनियाल, अपर सहायक अभियंता हिमांशु वर्मा एवं प्रवीण खण्डूरी सहित अन्य कार्मिक कार्य क्षेत्र पर उपस्थित रहकर जल निकासी की व्यवस्था बना रहे है।
Related Stories
November 14, 2024
November 14, 2024