
Oplus_131072
राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई का कार्य किया तथा वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शिविर के बौद्धिक सत्र में डॉ. अनुराग ने स्वयंसेवियों को एन.एस.एस. के उद्देश्यों एवं महत्व के विषय में जानकारी दी, वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा शर्मा ने स्वयंसेवियों को समाज सेवा के प्रति जागरूक किया और जीवन में सेवा भाव को अपनाने का आह्वान किया।
शिविर के दौरान एन.एस.एस. इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सबिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, महक द्वितीय स्थान पर रहीं, सुहाना तृतीय स्थान पर रही, जबकि सांत्वना पुरस्कार महक को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तीर्थ प्रकाश, डॉ. अनुराग, डॉ. कलिका काले, डॉ. रचना वत्स, डॉ. निविंद्या शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा शर्मा, श्रीमती शर्मिष्ठा, श्रीमती गीता जोशी, रोहित, फैजान, सूर्या, जगपाल, सनी सहित अनेक शिक्षकगण एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और अनुशासन के वातावरण में हुआ तथा शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।