देहरादून नगर निगम में आयोजित बहुआयामी शिविर में 232 रैग पिकर्स की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच
कचरा बीनने वाले सभी वॉरियर्स को बांटी सुरक्षा किट, नमस्ते योजना के अंतर्गत बनाए आईडी कार्ड,
नगर निगम देहरादून के अंतर्गत कूड़ा बीनने वाले 463 परिवारों का है सत्यापन।
देहरादून: उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल के निर्देशानुसार नगर निगम देहरादून, स्वास्थ्य विभाग एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सौजन्य से रविवार को नगर निगम टाउन हॉल में वेस्ट वॉरियर्स के लिए बहुउदेशीय एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 232 रैग पिकर्स (कचरा बीनने वाले) का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ ही कचरा बीनने के लिए सेफ्टी किट वितरित की गई। शिविर में रैग पिकर्स के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘नमस्ते योजना’’ के तहत आईडी कार्ड भी बनाए गए। इस शिविर का उदेश्य समाज के सबसे पिछड़े एवं जरूरतमंद वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, जागरूकता एवं सुरक्षा साधन पहुंचाना था।
कोरोना काल के बाद देहरादून नगर निगम क्षेत्र में कचरा बीनने वाले 463 परिवारों का सत्यापन किया गया था। ये लोग मुख्यतः विंदाल नदी, चूना भट्टी, कार्गी चौक, मोथरोवाला, छःनबंर पुलिया आदि स्थानों के आसपास निवासरत है। रैग पिकर्स शाम-सबेरे सड़कों, गलियों एवं सार्वजनिक स्थलों से सूखा कूडा एकत्रित कर अपनी आजीविका चलाते है और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में महत्पूर्ण सहयोग करते है। दिनरात कूड़े कचरे के संपर्क में रहने से स्वांस, हदय रोग, रक्त विकार, त्वचा विकार आदि बीमारियों से स्वयं को बचाने के लिए ये लोग सेवाओं का लाभ नही उठा पाते है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नगर निगम देहरादून, स्वास्थ्य विभाग एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था के माध्यम से रविवार को बहुउद्देशीय एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर रैग पिकर्स को लाभान्वित किया गया।
बहुउद्देशीय शिविर में ‘‘नमस्ते योजना’’ के तहत 40 रैग पिकर्स के आईडी कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य शिविर में 232 रैग पिकर्स (कचरा बीनने वाले लोग) की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, 19 आयुष्मान कार्ड, 15 लैब टेस्ट, 37 टीवी, एक्स-रे जांच, 23 टीबी स्पुटम जांच, 73 ईएनटी जांच, 22 गायनी जांच, 35 त्वचा रोग जांच, 40 जनरल फिजीशियन जांच, 165 लोगों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। सभी वेस्ट वॉरियर्स को कचरा बीनने के लिए सुरक्षा किट के तहत जूते, दस्ताने, सैनिटाइजर, मास्क, रिफ्लेक्टर जैकेट आदि सुरक्षा सामग्री का वितरण के साथ जागरूक किया गया।
Related Stories
May 5, 2025