राहु मंदिर में विकास कार्य और पार्किंग निर्माण की संभावनाएं तलाशने पहुंचे जिलाधिकारी
राहु मंदिर विकास कार्यों के लिये मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने रविवार शाम विकास खण्ड थलीसैंण के पैठाणी स्थित विश्व प्रसिद्ध राहु मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर तक पहुंच मार्ग और पैठाणी बाजार में पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बातचीत कर राहु मंदिर विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रतिनिधियों ने बताया कि यदि प्रस्तावित मार्ग और पार्किंग का निर्माण हो जाता है, तो श्रद्धालु आसानी से पार्किंग स्थल से सीधे मंदिर तक पैदल पहुंच सकेंगे। इससे न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार को भी बल मिलेगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र को विकसित करने हेतु विस्तृत मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पैठाणी में हेलीपैड निर्माण के लिये उपयुक्त स्थल चिन्हित करने को कहा। जिलाधिकारी ने जल संरक्षण हेतु सारा (स्प्रिंग एंड रिवर रिज्युविनेशन अथॉरिटी) अभियान के तहत मंदिर के आसपास के जलस्रोतों और संगम पर स्थित दोनों नदियों की सफाई के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान पैठाणी व्यापार सभा अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, पूर्व गढ़वाल मंडल विकास निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र रौथाण व अन्य उपस्थित थे।