स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से एनिमिया मुक्त भारत के तहत विकासखण्ड पौड़ी के राजकीय बालिका इन्टर कालेज, प्राथमिक एवं उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पैडूल में हीमोग्लोबीन की जांच हेतु टी-3 कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान बच्चों को एनिमिया के कारण व उससे बचाव को लेकर जागरुक किया गया। कार्यक्रम में डा0 पंकज जुयाल द्वारा छात्रों को बताया गया कि, एनीमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में पर्याप्त लाल रक्त कोशिकायें नही होती लाल रक्त कोशिकाओं में हीमोग्लोबीन होता है जो उन्हे आक्सीजन ले जाने शरीर के सभी भागों में पहुचानें का काम करता है एनीमिया में थकान,त्वचा का पीला पडना,सीने में दर्द, सांस फूलना, कमजोरी, चिडचिडापन, भूख कम लगना आदि लक्षण हो सकते हैं,एनीमिया से बचने के लिए विटामिन से भरपूर आहार, लेना चाहिए। शिविर में 56 छात्र छात्राओं के हीमोग्लोबीन की जांच की गयी जिसमें केवल 6 छात्राये एनीमिक पायी गयी जिन्हे आर.बी.एस.केे. टीम द्वारा दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
कार्यक्रम को लेकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रमेश कुवंर ने जानकारी देते हुये बताया कि एनिमिया मुक्त भारत के तहत सितम्बर माह मे पोषण पखवाडा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड मे 02 सरकारी 02 अर्द्धसरकारी व 02 निजी विद्यालयों में जहां छात्र संख्या 40 से अधिक हो ऐसे विद्यालयों में बच्चों की हिमोग्लोबीन की जांच के साथ ही एनीमिया से ग्रस्त बच्चोें को उपचार व राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के कांउसलर द्वारा बच्चों को कांउसलिग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही विद्यालयों में आयरन फॉलिक एसिड की गोलियों की उपलब्धता व बच्चों द्वारा उपभोग व विद्यालयों में उसके रिकार्ड के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जायेगी। जनपद में प्रत्येक विकासखण्ड के 06 स्कूलों में कार्यक्रम के तहत हीमोग्लोबीन की जांच हेतु टी -3 कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि जनपद में पखवाडे़ के दौरान 9216 बच्चों को लाभ प्रदान किया जाना है। जिसकी संख्या बढ़ सकती है कार्यक्रम में जिन बच्चो का हीमोग्लोबीन अच्छा पाया गया उन बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया। इस दौरान, डा0 कंचन रावत, एएनएम रश्मि लैब टेक्नीशियन दीपक बिजल्वाण आर.के.एस.के.काउंसलर कमला रावत आंगनबाड़ी सूपरवाइजर गीता आंगनबाडी कार्यकत्री और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।
Related Stories
November 16, 2024
November 15, 2024