सीईओ स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते ही कान्टेªक्ट एग्रीमेंट एवं वित्तीय नियमों को लेकर अधिकारियों एवं इंजीनियरों के कसे पेंच।
एसीओ स्मार्ट सिटी को किया स्पष्ट स्मार्ट सिटी के प्रति जनमानस में बनी धारणा को सकारात्मकता में बदलना है लक्ष्य,
जनमानस की अपेक्षाओं पर खरा उतरे प्रोजेक्ट, इसमें किसी प्रकार का कोई समझौता नही है स्वीकार
ग्रीन बिल्डिंग का वर्क प्लान एवं लेबर प्लान मांगने पर बगले झांकते नजर आए कार्यदायी संस्था सीपीडब्ल्यूडी के अभिंयता।
मौखिक या लिस्ट नही लोकेशन/जीओ टैगिंग सहित गूगलसीट पर कैमरें की रिपोर्ट हफ्ते में तलब
स्मार्ट सिटी की बसों का भुगतान एआरटीओ एवं एजीएम स्मार्ट सिटी की सत्यापन रिपोर्ट के बाद ही, बस का जीपीएस डेटा भी करना होेगा प्रस्तुत।
स्मार्ट सिटी अन्तर्गत बने 66 बस स्टाॅप पर लगी 66×5 हाईटेक डिजीटल डिवाईस की क्रियाशीलता की एजीएम आईटी डीडीएमओ की संयुक्त सत्यापन रिपोर्ट के बाद ही भुगतान की कार्यवाही
डीएम, एसएसपी, सीडीओ यातायात प्रबन्धन एवं चैक चैराहों को स्थानीय लोक संस्कृति एवं पारम्परिक शैली में विकसित करने के महत्वाकांशी प्राजेक्ट, धरातल पर उतारने में आ रही धन की बाधा को डीएम की पहल से फंण्ड की व्यवस्था की गई अब स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किये जाएंगे विकसित।
स्मार्ट स्कूल में स्थापित उपकरणों की एएमसी की मौके पर दी स्वीकृति, बजट के अभाव में नही रूकेगा पठन-पाठन,
स्मार्ट स्कूलों के विद्युत बीजक का भुगतान की स्वीकृति के साथ ही सोेलर पैनल स्थापित करने की दी स्वीकृति
स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत संचालित समस्त स्मार्ट टाॅयलेट पब्लिक के लिए खोले,कोई भी न मिले बंद।