देहरादून, आयुक्त गढवाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि चारधाम यात्रा-2024 के अंतर्गत श्री केदारनाथ धाम, श्री यमुनोत्री धाम, श्री गंगोत्री धाम एवं श्री बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की काफी संख्या में आगमन हो रहा है, जिनमें से अधिकांशतः तीर्थयात्री यात्रा ट्रांजिट कैम्प, ऋषिकेश में अपना पंजीकरण एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, तथा वहाँ से अपनी चारधाम की यात्रा प्रारम्भ कर रहे हैं।
आयुक्त गढवाल मण्डल ने यात्रियों के चारधाम यात्रा प्रबन्धन एवं नियंत्रण संगठन यात्रा ट्रांजिट कैम्प ऋषिकेश में आगमन पर उनको आवश्यक जानकारी प्रदान करने तथा उनकी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने हेतु नगर मजिस्ट्रेट, देहरादून प्रत्यूष सिंह, को चारधाम यात्रा प्रबन्धन एवं नियंत्रण संगठन यात्रा ट्रांजिट कैम्प में तैनात किया है जो तीर्थयात्रियों की समस्त व्यवस्थाये सुचारू रूप से सुनिश्चित करायेंगे।
Related Stories
December 26, 2024
December 26, 2024