
आपदा उपकरणों और वायरलेस सेट के साथ सतर्क रहेंः डीएम
10 से 14 जुलाई तक जनपद में भारी बारिश का अलर्ट जारी
पौड़ी: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद गढ़वाल में 10 से 14 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, तेज गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है। मौसम की इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने समस्त संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बनाए रखते हुये सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाएं तथा आवागमन पर आवश्यक नियंत्रण बरता जाए। किसी भी प्रकार की आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थल पर कार्रवाई करते हुए सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष 01368-221840 या मोबाइल नंबर 8279982285 पर तत्काल उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने जनपद और तहसील स्तर पर नामित आईआरएस के समस्त अधिकारियों और विभागीय नोडल अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने और खोले जाने की जानकारी नियमित रूप से कंट्रोल रूम को दें।
जिलाधिकारी ने सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा। साथ ही समस्त तहसीलों, थाना और चौकियों को आपदा संबंधी उपकरणों और वायरलेस सेट के साथ सतर्क रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस अवधि में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का मोबाइल स्विच ऑफ नहीं रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि लोग कहीं फंसे हों तो वहां खाद्य सामग्री और मेडिकल सहायता की व्यवस्था की जाय। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने को कहा। इसके अलावा उन्होंने जनपदीय स्तरीय सभी अधिकारियों को जिला मुख्यालय में बने रहने और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये हैं।