
राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता रैली से हुआ। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया।
बौद्धिक सत्र का शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. एन. पी. सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने स्वयंसेवियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एन. एस. एस. स्वयंसेवी समाज सेवा की भावना से कार्य कर एक सशक्त लीडर बन सकते हैं।
डॉ. अनुराग ने स्वयंसेवियों को अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य डॉ. तीरथ प्रकाश ने सामाजिक अधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महात्मा गांधी के विचारों को याद किया और स्वयंसेवियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा शर्मा ने कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का मंच प्रदान करती है। स्वयंसेवियों को चाहिए कि वे सेवा को अपनी आदत बनाएं और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर समाज में जागरूकता फैलाएं।”
इस अवसर पर डॉ. कलिका काले, डॉ. रचना वत्स, डॉ. निधिम्या शर्मा, श्रीमती शर्मिंष्ठा सैनी , श्रीमती गीता जोशी, रोहित, शनि, सूर्या, फ़ज़ान सहित समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।