
रेड–येलो अलर्ट में पौड़ी प्रशासन अलर्ट मोड पर, अधिकारियों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
रेड अलर्ट में पौड़ी की तैयारी पूरी — राहत केंद्र, निगरानी और त्वरित वितरण पर जोर
पौड़ी: बीती रात से हो रही लगातार वर्षा और मौसम विभाग द्वारा 12 से 14 अगस्त के लिए जारी रेड/येलो अलर्ट के मद्देनज़र जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आज आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से प्रतिदिन क्षेत्र की सूचनाएं प्राप्त कर समय पर प्रेषित की जाएं और सभी राजस्व उपनिरीक्षक अपने क्षेत्र में मौजूद रहें। अनुपस्थित पाए जाने पर उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने ग्रामों में चिन्हित राहत केंद्रों की सफाई व्यवस्था और चाबियां सही स्थान पर उपलब्ध कराए जाने को कहा, ताकि आपदा के दौरान किसी परिवार को शरण लेने में समस्या न हो। साथ ही निर्देश दिए कि सभी ग्रामों में हुई घटनाओं का क्षति विवरण, कृषि भूमि की क्षति एवं प्रभावित क्षेत्रफल की जानकारी एकत्र कर भेजी जाए। लैंडस्लाइड जोनों और संपर्क मार्गों के बंद होने की सूचना भी तत्काल दी जाए।
जिलाधिकारी ने राहत सामग्री और सहायता राशि का समयबद्ध वितरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी डीलरों के पास आरक्षित राशन किट रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके अतिरिक्त विभिन्न तहसीलों में लगभग 200 किट रखी गयी हैं।
जिलाधिकारी ने तकनीकी जांच के लिए संबंधित विभागों से सामंजस्य बनाए रखने को भी कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा प्रबंधन में गति और सतर्कता दोनों आवश्यक हैं, इसलिए प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र में रहकर जनता की सुरक्षा, राहत एवं पुनर्वास कार्य में तत्परता से योगदान दें।