राजस्व ग्राम कोटी कमेडा, खिर्सू में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन
पौड़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल गोयल की अध्यक्षता में विकासखंड खिर्सू के राजस्व ग्राम कोटी कमेडा में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ही ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने बाधित पेयजल, खेती को जंगली जानवरों, विशेषकर बंदरों से हो रहे नुकसान को देखते हुए ग्रामीणों ने खेतों की घेरबाड़ तथा क्षेत्र में पेड़ों की लॉपिंग की मांग की। साथ ही बिजली के तारों और खंभों के आस-पास भी पेड़ों की कटाई की आवश्यकता जताई गई।
सड़क व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने कमेडा से दुर्गाकोट तक सड़क मरम्मत एवं गड्ढों को भरने की मांग की। पशुओं के बीमार होने पर समय पर उपचार आदि समस्याओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में ग्राम प्रधान जगमोहन सिंह पंवार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीशान अली, खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पंकज मेंदोली, पूर्ति निरीक्षक भानु प्रताप रावत, वन दरोगा नरेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम विकास अधिकारी नितिन सिद्धार्थ, सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।