पौड़ी: आगामी 25 जनवरी को 15 वें मतदाता दिवस के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में एआईसी कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस वर्ष जनपद पौड़ी में मेरा कार्य मेरी पंसद-मेरा बोट मेरी आवाज थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
शनिवार सायं को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को को निर्देश दिये कि मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त विकासखंडों में सभी वर्गों के ऐसे मतदाताओं को शामिल करवायें जिनकी मतदान में कम भागीदारी की संभावना रहती है। उन्होंने दिव्यांग मतदाता, दूरस्थ क्षेत्रों के मतदाता तथा विभिन्न शैक्षाणिक संस्थानों में अध्ययनरत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों को कार्यक्रम में शामिल करवाकर अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से संबंध में लोगों को जागरूक करें साथ ही लोगों को शपथ भी दिलवाये। कहा कि लोगों को नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से भी मतदान करने की शपथ दिलवाने, स्कूलों में क्विज व वाद-विवाद प्रतियोगिता भी करवायें। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों के गांवों मे ंबीएलओ के माध्यम से मतदाता दिवस को धूमधाम ने मनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि 24 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेल की शुभाकंर मौली रामलीला मैदान में पहंुचने पर मतदाता दिवस की गतिविधियों को उसमें शामिल करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिये कि मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, रीप से अमित नौटियाल, रेड क्रॉस सोसाइटी से केसर असवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Related Stories
January 22, 2025
January 22, 2025
January 22, 2025