मतगणना के दौरान सटीकता और सावधानी अत्यंत महत्वपूर्ण- गिरीश गुणवंत
16 मतगणना पर्यवेक्षकों और 48 मतगणना सहायकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
पौड़ी: नगर निकाय चुनाव के लिए प्रेक्षाग्रह पौड़ी में मतदान व मतगणना कर्मचारियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण उन कार्मिक को दिया गया जिन्होंने प्रथम प्रशिक्षण में प्रतिभा नहीं किया। जिसमें कुल 16 मतगणना पर्यवेक्षकों और 48 मतगणना सहायकों ने भाग लिया। जबकि एक पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे।
शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने सभी कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मतगणना प्रक्रिया के प्रत्येक चरण को समझाया। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान सटीकता और सावधानी अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी कर्मचारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना प्रशिक्षण ध्यानपूर्वक प्राप्त करें और यदि कहीं कोई शंका हो तो उसका समाधान कर लें।
प्रभारी चुनाव नोडल अधिकारी दीपक रावत ने सभी कार्मिकों को मतगणना के दिन अध्यक्षों एवं सदस्यों के मत पत्रों को अलग-अलग करने तथा वैध और अवैध मतों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब सभी टेबलों पर पहले चरण की गणना पूर्ण होगी तभी दूसरा चरण प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतिम प्रशिक्षण 20 जनवरी को दिया जायेगा।
प्रभारी चुनाव नोडल अधिकारी ने कहा कि रघुवीर सिंह सहायक अध्यापक, राइका बिलखेत द्वारा पीठासीन अधिकारी के द्वितीय प्रशिक्षण में भाग लेना था, लेकिन वे अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उनके बिना कारण बताए अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक रणजीत सिंह नेगी, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण स्वराज सिंह तोमर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय अतुल भट्ट सहित अन्य उपस्थित थे।