जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होः सचिव
सचिव ने लैंसडौन के अंतर्गत रा.प्रा.वि. डेरियाखाल में ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
पौड़ी: उत्तराखंड शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी देव कृष्ण तिवारी दो दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत बुधवार को तहसील लैंसडौन के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय डेरियाखाल पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी।
सचिव ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जाए और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो। सचिव ने सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ने और उन्हें लाभान्वित करने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कृषि विभाग को किसानों को समय पर खाद, बीज और कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। वहीं उद्यान विभाग को पॉलीहाउस, कीवी और सेब उत्पादन को प्रोत्साहित कर स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही गई। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय अधिकारी ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें योजनाओं जानकारी देते हुए लाभाविंत करें। जिससे स्थानीय लोग अपने ही घर में रहकर स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे।
बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने पेयजल, विद्युत, जंगली जानवरों से निजात दिलाने सहित अन्य समस्याएं सचिव के सम्मुख रखी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय अधिकारी अपने स्तर से ही छोटी-छोटी शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करें। जिससे स्थानीय लोगों को मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें। बैठक के उपरांत उन्होंने पॉलीहाउस, नवनिर्मित गौशालाएं सहित अन्य का निरीक्षण भी किया।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अधिशासी अभियंता लोनिवि विवेक सेमवाल, खंड विकास अधिकारी जयहरीखाल रवि सैनी, खंड शिक्षाधिकारी अमित चंद सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।