पौड़ी गढ़वाल: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को जनपद के समस्त छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के पदभिहीत स्थलों/मतदेय स्थलों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में किया गया है। उक्त नामावली 28 नवंबर तक उक्त स्थलों पर जनसामान्य/निर्वाचकों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। संबधित अपना तथा अपने परिवार के अर्ह सदस्यों के नामों की पुष्टि विधान सभा निर्वाचक नामावली में करा लें।
जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक दावे/आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि तय की गई है। 09-10 नवंबर 2024 व 23-24 नवंबर को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित हैं। 24 दिसंबर तक दावे/आपत्तियों के निस्तारण किए जाएंगे। 06 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो नागरिक 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं या 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है या उनकी प्रविष्टि में कोई त्रुटि है या किसी कारणवश नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाना है, तो वह अपने निकटतम मतदेय स्थल/तहसील कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्धारित प्रारुप ऑफ लाइन आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट VOTERS’ SERVICE PORTAL या voter helpline mobile app पर निर्धारित प्रारूप पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि फार्म 6 – किसी भी अर्ह नागरिक का नाम प्रथम बार वोटर लिस्ट में दर्ज करने के लिए आवेदन है। फार्म 6क- पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीय नागरिक (एन.आर.आई) का नाम नियमानुसार वोटर लिस्ट में दर्ज करने के लिए आवेदन है। फार्म 7- वोटर लिस्ट से किसी मतदाता का नाम हटाये जाने के लिए आवेदन है। फार्म 8 के अर्न्तगत वर्तमान निर्वाचन नामावली में किसी भी प्रविष्टि को शुद्व करवाने, मतदाता फोटो पहचान पत्र बदलवाने के लिए, PwD (दिव्यांग) मतदाताओं की मार्किंग के लिए तथा एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक बूथ से किसी दूसरे बूथ में निवास स्थान बहदलने के लिए तथा एक विधन सभा से किसी दूसरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान बदलने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए 01368-1950 (टोल फ्री नम्बर) या 01368-222217 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Related Stories
November 16, 2024
November 15, 2024