देहरादून: मुख्यंमंत्री उत्तराखण्ड के सम्बोधन के क्रम में माननीय उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रंबंधन समिति श्री विनय रोहिला की अध्यक्षता में तहसील विकासनगर में रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मानसून के दृष्टिगत संभावित आपदाओं से निपटने हेतु विभागों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
माननीय उपाध्यक्ष ने क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निपटने हेतु विभागों की तैयारियों को परखा तथा विभागीय अधिकारियों को मानसून सीजन में संभावित आपदा के दृष्टिगत सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आमजनमानस को कोई परेशानी न हो जहंा जलभराव है, नदियों के कटाव हैं वहां जल की निकासी की जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था की जाए। सड़कों को गड्डामुक्त कर लिया जाए। उन्होंने विभागों को आपदा के दृष्टिगत आपसी समन्वय बनाते हुए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद, हरर्बटपुर, विकासनगर नगर, सेलाकुई को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नालियों की सफाई तथा कीटनाशकों का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव वाले स्थानों पर त्वरित पानी की निकासी के साथ ही कीटनाशकों का छिड़काव करने के निर्देश दिए ताकि जल जनित बीमारी बीमारियां न फैलें।
बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शीशमबाड़ा से कीचड़ गांव की तरफ बहने की शिकायत की गई जिस पर सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय कर मलबे का निस्तारण प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। डाकपत्थर मेें शिवपूरी के पास नाले का पानी घरों में घूसने, बादामवाला में नाले में कीचड़ जमा होने की शिकायतों पर सिंचाई एवं सम्बन्धित विभागो को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंनें विद्युत विभाग को जर्जर पोल एवं खराब टांस्फार्मर की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं लांघा रोड में आंधी तुफान आने से पेड़ गिरने आवासीय भवनों को खतरा होने की शिकायत पर वन विभाग के अधिकारियों को गिरासू पेड़ चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक फायर, एसडीआरएफ, एनडीआरफ को संभावित आपदा के दृष्टिगत सक्रिय रहते हुए आपदा सम्बन्धी सूचना को त्वरित आदान-प्रदान करते हुए राहत बचाव कार्यों को त्वरित शुरू कर दिया जाए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उपकरण एवं दवाईयों की प्रर्याप्त व्यवस्था के साथ ही डेंगू, मलेरिया एवं जलजनित बीमारियों सहित समुचित उपचार एवं दवाईयों की व्यवस्था बनाये रखने तथा गर्भवती महिलाओं के उपचार आदि समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
माननीय उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा समस्त विभागों को सक्रिय रहते हुए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। तथा मानसून हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए। स्वास्थ्य विभाग दवाईयों की व्यवस्था तथा विकलांग हेतु समुचित व्यवस्था की जाए। वहीं खाद्य विभाग को संभावित आपदा के दौरान सक्रिय रहते हुए तत्काल फूड पैकेट तैयार कर आपूर्ति की व्यवस्था, विद्युत विभाग झूलती तारों, जर्जर पोल, आदि को ठीक करें। उन्होंने निर्देशित किया कि नदी नालें किनारे वाले स्थानों जर्जर भवनो को चिन्हित करें, करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थान्तरित करने की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में व्यवस्था बनाई जाए।
बैठक में माननीय विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, माननीय विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल साह, तहसीलदार विकासनगर सुरेन्द्र सिंह, एसडीओ वन विभाग चकराता, विकासनगर, एनएचआई, एनएच, लोनिवि, सिंचाई, विद्युत, जल संस्थान, पेयजल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर, सेलाकुई, विकासनगर, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Stories
January 7, 2025