देहरादून: जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 82 शिकायत प्राप्त हुई। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद, पेयजलए जल संस्थानए बिजली, पानी, आपदा जलभराव, वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतें प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया उसने ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत भूमि क्रय की गईए जिसकी समस्त धनराशि का भुगतान कर दिया गया किन्तु उसको भूमि पर कब्जा नही दिया जा रहा हैए जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को कार्यवाही के निर्देश दिए वहीं जलभराव सम्बन्धी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने नगर निगम, सिंचाई सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि झूलती तारों ठीक करें तथा जर्जर विद्युत पोल को तत्काल बदलें। इसके उपरान्त जिलाधिकाील ने 1905 सीएम हेल्पालाइन की समीक्षा करते संबंधित अधिकारियो को सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए साथ ही शिकायतकर्ताओं के दूरभाष पर भी वार्ता करने के निर्देश दिए
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमारए उप जिलाधिकारी सदर हर गिरिए उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगीए जिला विकास अधिकारी सुनील कुमारए अधिण्अभि विद्युत राकेश कुमारए सहायक नगर आयुक्त एस पी जोशी सहित विद्युतए एमडीडीएए सिंचाईए लोनिवि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी विकासनगरए डोईवालाए चकराताए ऋषिकेश सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे़ रहे।
Related Stories
January 7, 2025