श्रीनगर: गुलदार गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर के पीछे से आंगन में खेल रहे एक बच्चे को उठा ले गया।बताया जा रहा है कि बच्चा आंगन में खेल रहा था। इतने में घात लागए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया हमले की सूचना पर स्थानियन लोग लाठी डंडो के साथ मौके पर पहुँचे व बच्चे की खोजबीन में जुट गए। श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि अभी तक बच्चे की खोजबीन में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। टीम जंगलो में खोजबीन में जुटी हुई है। उन्होंने बताया किर हरिद्वारी लाल लहसुन दाल बेचने का कार्य करता है।
मामला शुक्रवार करीब रात 9 बजे के आस पास की है। यहां गढ़वाल विवि के पीछे डांग जाने वाले तिराहे पर सूरज पुत्र हरिद्वारी लाल उम्र ढाई साल निवासी फरीदपुर थाना फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश को समय को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया। हरिद्वारी गुड्डू कबड्डी के मकान बुघाणी रोड तिराहा किराए पर रहता है।
श्रीनगर क्षेत्र में अब तक गुलदार करीब 12 लोगों को घायल कर चुका है जबकि गुलदार के हमले में अब तक तीन बच्चों की मौत हुई है। एक गुलदार को वन विभाग पिजरे में कैद कर चुका है जबकि एक गुलदार मलेथा में ढेर हो चुका अभी भी इस क्षेत्र में छह से अधिक गुलदारों की सक्रिय होने की सूचना है।