हल्द्वानी से एक सनसनीखेज खबर आई है। यहां एक खाई में से छात्र का सड़ा-गला शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट लिखाई है।
शव की शिनाख्त ग्राम पोखरी, पुटगांव, तहसील धारी निवासी भाष्कर (15) पुत्र सुभाष चंद्र के रूप में हुई। वह शिवपुरी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में अपने फूफा मोहन सनवाल के घर पर रहता था और यहीं वह एक निजी स्कूल में 9वीं में पढ़ता था। बतया जा रहा है कि 17 फरवरी को वह घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन तब से घर नहीं लौटा।काठगोदाम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
जंगल में घास काटने गई महिलाओं ने गधेरे में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त की।