निष्पक्ष, पारदर्शी व सफलतापूर्वक संपादित करवाएं चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व सफलतापूर्वक सम्पादित करने को लेकर 05 दिवसीय मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन आज यमकेश्वर विधानसभा के 196 पोलिंग पार्टी व पौड़ी विधानसभा की 29 पोलिंग पार्टी के कुल 932 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेने तथा सभी शंकाओं का निदान करने, भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा। उन्होंने ईवीएम क्लोज और सील करने की प्रक्रिया, मॉक पोल, रिजर्व मशीन सहित अन्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक टीम भावना से कार्य करें, ईवीएम को सुरक्षित रखे तथा किसी भी तरह की परेशानी होने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करना सुनिश्चित करें। कहा कि मतदान केन्द्र में मशीन परीक्षण के लिए मॉकपोल के बाद सीआरसी (क्लियर रिजल्ट क्लोज) का बटन और वास्तविक मतदान समाप्ति के बाद क्लोज का बटन दबाना न भूले। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व मशीनों की सुरक्षा रखने तथा खराब होने की स्थिति में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यशाला में नोडल अधिकारी मास्टर ट्रेनर दीपक रावत द्वारा मतदान से संबंधित प्रारूप/पत्र/लिफाफे, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं रिपोर्ट, मॉकपोल से मतदान समाप्ति तक की घोषणाएं, रिकार्ड रखने के प्रारूप, मतदान हेतु तैयारी के विभिन्न चरणों, मशीन सील करने, मतदान सामाग्री आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं नगर पालिका हॉल में मतदान कार्मिकों को ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक अपूर्वा पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, सहायक नोडल कार्मिक दिनेश गौड़ सहित अन्य अधिकारी व मतदान कार्मिक उपस्थित थे।