हरिद्वार। पूर्व सीएम व भाजपा के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत की एतिहासिक विजय के लिए मानो कायनात जुटने लगी है। आज परमाध्यक्ष चेतन ज्योति स्वामी ऋषिश्वरानन्द जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में उनके हजारों समर्थक मोदी जी के परिवार शामिल हो गए। इस मौकेे पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
त्रिवेंद्र और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भाजपा में शामिल होने पर पुरुषोत्तम शर्मा और अन्य सभी समर्थकों का स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मोदी परिवार में शामिल होने वाले सभी लोगों ने भाजपा के प्रति अपने आस्था और विश्वास व्यक्त किया है निश्चित तौर पर आने वाले चुनाव में इसका फायदा पार्टी को होगा। अब आप सभी मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प में एक सहयोगी बनकर अपना योगदान देंगे। अभी तक बसपा सपा लोकदल और कांग्रेस से करीब 20000 लोग भाजपा में शामिल हुए। यह सनातनी धारा का प्रवाह है ।
उन्होंने कहा कि दुनिया में तमाम तरह की संस्कृति है। हमारी संस्कृति सनातन को मिटाने के अनेक कोशिश हुई लेकिन कोई हमारी हस्ती को नहीं मिटा सका। उस पर चोट जरूर की। आज भी हमारा सनातन धर्म मजबूती से खड़ा है।
उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि पिछले चुनाव में हरिद्वार से भाजपा को ढाई लाख से अधिक मतों से जीत मिली थी, इस चुनाव में हमें उम्मीद है कि जिस तरह से हजारों लोग भाजपा के पक्ष में एकजुट और एकमुठ होकर कार्य कर रहे हैं भाजपा 5 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से विजयी होगी। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, विधायक व पूर्व मंत्री मदन कौशिक, आदेश चौहान पूर्व विधायक संजय गुप्ता व स्वामी यतीश्वरानंद के साथ ही पूज्य संत समाज मौजूद रहा।