पौड़ी गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक अपूर्वा पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 से 10 अप्रैल तक मतदान टोलियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रस्तावित है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता लोनिवि को प्रशिक्षण स्थल पर सभी व्यवस्था पूर्ण करने को कहा।
नोडल अधिकारी कार्मिक ने बताया कि 5, 6, 8, 9 व 10 अप्रैल (07 अप्रैल रविवार को छोड़कर) को मतदान टोलियों/टीमों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। उन्होंने निर्धारित तिथि को प्रशिक्षण कार्यशाला में संबंधित कार्मिकों को प्रतिभाग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साउंड सिस्टम व्यवस्था, गांधी पार्क में कार्मिकों की उपस्थिति के लिए स्टॉल, वेरिकेटिंग, कार्मिकों को डाक मतपत्र हेतु स्टॉल सभी अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा।
Related Stories
April 14, 2025
April 14, 2025